सहकारी समितियों के मुनाफे पर किसानों का अधिकार:शाह

पुणे: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को सहकारी क्षेत्र में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब सहकारी समितियों के मुनाफे पर किसानों का अधिकार है।

अमित शाह ने सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) के एक डिजीटल पोर्टल के शुभारंभ के बाद कहा कि इसका उपयोग यहां बहु-राज्य सहकारी समितियों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की समस्याएं कई वर्षों तक अनसुलझी रहीं, लेकिन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इसे थोड़े ही समय में हल कर लिया।

उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर से तुलना करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र में भी कॉरपोरेट सेक्टर जैसी ही सुविधाएं और व्यवस्थाएं हैं।

अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा, ”आपने एक अच्छा मंच चुनने में काफी समय लगा दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

પર્યાવરણ,paryavarantoday,paryavaran,पर्यावरण,What is this paryavaran?,पर्यावरण संरक्षण,Save Paryavaran Save Life,paryavaran news